• Home
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • About us
  • Contact us

JitendraRao.कॉम

आओ , पढो , सीखो , सिखाओ जितेन्द्र राव के साथ

  • मुख्य पेज
  • सेहत
  • जीवन परिचय
You are here: Home / हिंदी में / उत्तर के साथ हिंदी पहेलियाँ | hindi paheliyan with answers – TechnologyInHindi

उत्तर के साथ हिंदी पहेलियाँ | hindi paheliyan with answers – TechnologyInHindi

July 11, 2019 By Jitendra Rao Leave a Comment

hindi paheliyan with answers : आज हम आपके साथ मे कुछ पहेलिया शेयर करेंगे जो की आप लोगो के  दिमाग को  बेहतर बनाने मे  काफी मददगार  होगी ।

नमस्कार दोस्तो आज मै कुछ Hindi Paheliyan लेकर आया हु । जिसमे उत्तर भी साथ मे होंगे , आपको उन पहेलियों को सीखकर आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते हो।

hindi paheliyan with answers

हम यहा पर उत्तर के साथ पहेलिया बता रहे है जो आपके बहुत काम आएगी । वैसे तो पहेलियों बहुत सारी है जिसकी कोई सीमा रेखा नहीं है पर हम कुछ पहेलिया आपके साथ शेयर करने जा रहे है जो उन सबसे हटके है । आप इन पहेलियों को अपने बच्चो के साथ साझा कर सकते हो जिससे उनके माइंड पावर का पता चल सके ।

1.

वो कौन सी चीज़ है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं

लेकिन उसे खाते नहीं लगाओ दिमाग ??? फेल हो गए क्या

उत्तर – प्लेट

***** hindi paheli with ans *****

2.

खुशबू है पर फूल नहीं जलती है

पर ईर्ष्या नहीं बताओ क्या ?

उत्तर – अगरबत्ती

***** hindi paheli with answer *****

3.

हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग का है दुशाला

जब पक जाती हूँ मैं तो हरे रंग की टोपी लाल रंग का होता दुशाला

मेरे पेट में रहती मोती की माला

नाम जरा मेरा बताओ लाला ?

– हरी मिर्च

***** hindi paheliyan with answers *****

4.

ना मुझे इंजन की जरूरत

ना मुझे पेट्रोल की जरुरत

जल्दी जल्दी पैर चलाओ

मंजिल अपनी पहुँच जाओ

– साईकिल

***** paheli hindi mai*****

5.

गोल गोल आखों वाला

लंबे लंबे कानों वाला

गाजर खूब खाने वाला

इसका नाम बताओ लाला ?

– खरगोश

***** hindi paheli for kids *****

hindi paheliyan with answers
hindi paheliyan with answers

6.

बिन बताये रात को आते हैं ‘

बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं

बताओ तो क्या हैं ?

– तारे

***** hindi paheliyan for kids *****

7.

मैं हरी मेरे बच्चे काले

मुझे छोड़ मेरे बच्चे खाले

– इलाइची

***** hindi paheli question and answer *****

8.

गोल गोल घूमता जाऊं

ठंडक देना मेरा काम

गर्मी में आता हूँ काम

– पंखा

***** hindi paheli question *****

9.

बूझो भैया एक पहेली

जब भी काटो तो निकले नई नवेली

– पेन्सिल

***** paheli question in hindi *****

10.

मैं मरुँ

मैं कटूं

तुम क्यों रोये

– प्याज

***** paheli hindi me *****

hindi varg paheli

हमने उपर 10 पहेलिया साझा की है जो काफी अच्छी है जिसे आप आसानी से याद भी रख सकते हो । अब हम इन पहेलियों से भी थोड़ी अलग किस्म की पहेलिया आपसे साझा करने जा रहे है

11.

सारे जगत की करूँ मैं सैर

धरती पे रखता नहीं पैर

रात अँधेरी मेरे बगैर

बताओ क्या है मेरा नाम ?

– चंद्रमा

***** hindi paheli uttar ke sath *****

12.

तीन पैरों वाली तितली

नहा धो के कढ़ाई से निकली

– समोसा

***** hindi paheliyan image *****

13.

सुबह सुबह ही आता हूँ

दुनिया की ख़बरें लाता हूँ

सबको रहता मेरा इंतजार

हर कोई करता मुझसे प्यार

– अख़बार

***** hindi paheliyan uttar ke sath *****

14.

ना कभी किसी से किया झगड़ा

ना कभी करी लड़ाई

फिर भी होती रोज पिटाई

– ढोलक

***** hindi paheli in hindi *****

15.

कद के छोटे

कर्म के हीन

बीन बजाने के शोकीन

बताओ कौन?

– मच्छर

***** hindi paheli 2019 *****

16.

खुली रात में पैदा होती

हरी घास पर सोती हूँ

मोती जैसी मूरत मेरी

बादल की मैं पोती हूँ

बताओ क्या ?

उत्तर – ओस की बूंद

***** hindi paheli and answer *****

17.

प्यास लगे तो पी लेना

भूख लगे तो खा लेना

ठण्ड लगे तो जला लेना

बोलो क्या ?

उत्तर – नारियल

***** hindi paheli leela *****

18.

रंग है मेरा काला

उजाले में दिखाई देती हूँ

अँधेरे में छिप जाती हूँ

– परछांई

***** hindi paheli sms *****

19.

रोज सुबह को आता हूँ

रोज शाम को जाता हूँ

मेरे आने से होता उजियारा

जाने से होता अँधियारा

– सूरज

***** hindi paheli uttar sahit *****

20.

मान लीजिये आप बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।

पहले स्टैंड पे 2 उतरी और 4 सवारियां चढ़ी

दूसरे स्टैंड पे 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी

अगले स्टैंड पे 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी

अब यह बताओ कि

बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?

– 11 (10 सवारी और 1 आप)

***** hindi paheli paheli *****

hindi paheli with answer

ऊपर हमने अभी तक कुल 20 पहेलिया साझा की है जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है । हम ऐसे ही कुछ और पहेलिया लेकर आए है जो आपके लिए लाभदायक होगी । हम एक एक करके उन सभी पहेलियों को आपके साथ मे साझा करेंगे

21.

मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है।

पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?

– दुकानदार

***** paheli bujho to jane hindi *****

22.

चूल्हा नाराज क्यों ?

और बुड्डा उदास क्यों ?

– पोता ना था, मतलब चूल्हा पोता नहीं था

और बुड्ढे का पोता नहीं था

***** hindi paheli photo *****

23.

पैसा खूब लुटाती हूँ

घर घर पूजी जाती हूँ

मेरे बिना बने ना काम बच्चों

बताओ इस देवी का नाम ?

– माँ लक्ष्मी

***** hindi paheliyan photo *****

24.

काली काली माँ

लाल लाल बच्चे

जिधर जाए माँ,

उधर जाए बच्चे

– रेलगाड़ी

***** hindi paheliyan on animals with answers *****

25.

अगर नाक पे मैं चढ़ जाऊं तो

कान पकड़ कर खूब पढ़ाऊँ

– चश्मा

***** hindi paheli image *****

26.

घुसा आँख में मेरे धागा

दर्जी के घर से मैं भागा

– बटन

***** hindi paheli with answer and photos *****

27.

पीली पोखर पीले अंडे

जल्द बता नहीं मारूँ डंडे

– बेसन की कढ़ी

***** hindi chitra paheli *****

28.

पैर नहीं फिर भी चलती है

बताओ क्या ?

– घडी

***** hindi paheli video *****

29.

दिन में सोये रात में रोये

जितना रोये उतना खोये
– मोमबत्ती

***** hindi paheli game *****

30.

वो क्या है जो आपके सोने से पहले ही नीचे गिर जाती है ?

ANS: आपकी पलके

***** hindi paheli app *****

  • अजीनोमोटो व उसके नुकसान क्या है ?
  • टॉप 10+1 छात्रो के लिए अच्छी आदते
  • अक्षय कुमार बरल का जीवन परिचय
  • Bstc 2019 All Details Available Here

31.

ऐसा क्या है जिसे आप दिन में कई बार उठाते है और रखते है ?

ANS: कदम

*****  hindi paheli app download *****

32.

वो कोनसी सब्जी है जिसका पहला अक्षर काट दिया जाये

तो 1 कीमती चीज़ का नाम

और अंतिम अक्षर काट दे तो

स्वीट डिश का नाम और अगर पहला

और लास्ट अक्षर काट दे तो

एक लड़की का नाम आता है ?

ANS: KHEERA

***** hindi paheli download *****

33.

ऐसी कोनसी चीज़ है जो शादी के दिन लड़के के पास होती है

मगर लड़की के पास नहीं होती है ?

ANS: सरनेम उपनाम

***** hindi paheli with ans *****

34.

आपके पास ऐसा क्या है

जो आपका होते हुए भी

आपका नहीं है ?

ANS: पैसा

***** hindi paheli with answer *****

35.

वो क्या है जिसके पास चेहरा है

दो हाथ है मगर टागे नहीं है ?

ANS: घडी

***** hindi paheliyan with answers *****

हमने 35 पहेलिया आपके साथ साझा की वो आपको कैसी लगी हमे कमेंट मे बताए और हम यहा पर एक पहेली आपके लिए छोड़ रहे है जिनका उत्तर आपको कमेंट मे बताना है ।

ऐसी कोनसी चीज़ है जो व्यक्ति अपनी माँ और बहन की टूटते हुए देख सकता है लेकिन अपनी पत्नी की नहीं देख सकता ?

इस पहेली का उत्तर आपको कमेंट मे बताना है ।

इसे अपने दोस्तो के साथ भी साझा करे

Share this:

  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)

Related

Filed Under: हिंदी में Tagged With: hindi paheli for kids, hindi paheli with ans, hindi paheli with answer, hindi paheliyan with answers, paheli hindi mai

1

➤

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्च

यहाँ पर सब्सक्राइब करे !

यहाँ से सब्सक्राइब करने के बाद आपके ईमेल पर जो मेसेज आएगा उसे वेरीफाई जरुर करे ! धन्यवाद .

केटेगरी

कैलेंडर

December 2019
M T W T F S S
« Jul    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

ताजा अपडेट

  • 100+ प्रेमिका के लिए शायरी | Shayari In Hindi For Girlfriend
  • स्वामी दयानन्द सरस्वती | Swami Dayanand Saraswati Biography In Hindi
  • शिक्षा पर अनमोल विचार | Education Quotes in Hindi – TechnologyInHindi
  • उत्तर के साथ हिंदी पहेलियाँ | hindi paheliyan with answers – TechnologyInHindi
  • happy independence day quotes in hindi 2019 ( India )
Jitendra Rao | Copyright © 2019 . All Rights Reserved